Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय बम-वर्षा से गिरते-पड़ते भागे आतंकी, नौशेरा एक्शन की 10 दमदार बातें

भारतीय बम-वर्षा से गिरते-पड़ते भागे आतंकी, नौशेरा एक्शन की 10 दमदार बातें

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों पर आए दिन हमला करती है और इसकी आड़ में आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाती है. लेकिन इस बार भारतीय सेना ने ऐसा सबक सिखाया है कि वो सात जन्मों तक याद रखेगी.

Advertisement
  • May 23, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जम्मू-क्श्मीर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों पर आए दिन हमला करती है और इसकी आड़ में आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाती है. लेकिन इस बार भारतीय सेना ने ऐसा सबक सिखाया है कि वो सात जन्मों तक याद रखेगी.

जी हां, भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर पाकिस्तान के चौकियों को एक झटके में ही खाक कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी चौकी को तबाह करने के लिए भारतीय सेना ने 105 एमएम Recoilless Guns और 105 एमएम लाइट फील्ड गन्स का इस्तेमाल किया था. 
 
सूत्रों के मुताबिक, जब भारतीय सेना की तरफ से बमवर्षा होने लगी, तो दुश्मन अपनी जान बचाते हुए दुम दबाकर गिरते-पड़ते पाकिस्तान की तरफ भागने लगे. भारतीय सेना के एक्शन की ये रहीं 10 अहम बातें. 
 
 
1. इंडियन आर्मी ने जिस 30 सेकंड के वीडियो को जारी किया है, वो 10 मई के एक्शन का है.
 
2. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में ये एक्शन हुआ है.
 
3. पाकिस्तान के इस पोस्ट से हाल ही में दो-तीन बार आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश हुई थी.
 
4. भारतीय इंटेलिजेंस इनपुट था कि इसी एरिया में आतंकी छुपे हैं और पाकिस्तानी चौकी से फायरिंग की आड़ में उनको घुसाने की कोशिश हो रही है.
 
5. नौशेरा घने जंगलों का पहाड़ी इलाका है. पहाड़ी में कई जगह पाकिस्तानी पोस्ट ऊंचाई पर हैं तो कई जगह हमारी पोस्ट ऊपर हैं.
 
6. इसी पाकिस्तानी पोस्ट से हमारी तरफ फायरिंग हो रही थी.
 
7. लाइट आर्टिलरी गन से बम बरसाए गए.
 
8. भारतीय जवानों की ओर से पोस्ट उड़ा दिया गया.
 
9. भारतीय जवान के एक्शन के बाद चौकी के पास जुटे आतंकी दुम दबाकर भाग खड़े हुए हैं.
 
10. सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन ना हो इसलिए डिफेंसिव मोड में रहकर ही घुसपैठियों की मदद कर रही पाकिस्तानी चौकी को तबाह कर दिया.

Tags

Advertisement