Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: पाकिस्तानी चौकी पर हर हर महादेव बोलकर सैनिकों ने झाड़ दिया बम का झोला

VIDEO: पाकिस्तानी चौकी पर हर हर महादेव बोलकर सैनिकों ने झाड़ दिया बम का झोला

एक बहुत पुरानी कहावत है सौ सुनार की तो एक लोहार की.. पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों पर आए दिन हमला करती है और इसकी आड़ में भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसाती है. भारतीय सेना काफी समय से इस बात को जानती थी लेकिन इस बार सेना ने पाकिस्तान को इतना करारा जवाब दिया है कि उसकी सात पुश्तें भी याद रखेगी.

Advertisement
  • May 23, 2017 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक बहुत पुरानी कहावत है सौ सुनार की तो एक लोहार की.. पाकिस्तानी सेना हमारी चौकियों पर आए दिन हमला करती है और इसकी आड़ में भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसाती है. भारतीय सेना काफी समय से इस बात को जानती थी लेकिन इस बार सेना ने पाकिस्तान को इतना करारा जवाब दिया है कि उसकी सात पुश्तें भी याद रखेगी.
 
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया. देखते ही देखते पहले एक बंकर उड़ा और फिर सारे के सारे बंकर राख और धुएं के गुबार में बदल गए. 
 
 
मेजर जनरल अशोक नरूला ने आज इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ये चौकियां घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए कवर फायर देती थीं जिसे सेना ने एक ही झटके में तबाह कर दिया. 

Tags

Advertisement