मुंबई: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के अजीबोगरीब बयान पर अब एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने करारा जवाब दिया है. अरुंधति रॉय ने जवाब देते देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
अंग्रेजी वेबसाइट में मुंबई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अरुंधति रॉय ने का कहना है कि उन्हें ऐसी टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अगर ऐसे लोग उन्हें पसंद करने लगे तो उनका अपमान होगा.
अरुंधति रॉय का कहना है कि मैं किसी विषय पर अपनी राय रख रही हूं और फिर उस पर लोगों की अपनी राय है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप हर एक से यह उम्मीद नहीं रख सकते हैं कि वे खड़े होकर आपके लिए ताली बजाएंगे.
‘अगर लोगों को लगता है कि उनके रिजेक्शन से मैं बुरा महसूस करूंगी तो उन्हें फिर से सोचना चाहिए। ऐसे लोग अगर मेरी रचनाओं को पसंद करते हैं तो यह मेरा ही अपमान होगा।’
यह भी पढ़ें: – JNU छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशिद के लिए गायक अभिजीत ने कही गंदी बात
बता दें कि परेश रावल सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि पत्थरबाज को आर्मी की जीप से बांधने के बजाय अरुंधती राय को बांधना चाहिए.
वहीं बाद में परेश रावल के इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड के जाने-माने गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे बढ़ाते हुए लिखा था कि “और गोली मार दो.”