नई दिल्ली : मंगलवार को इंडियन आर्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही घुसपैठ पर बड़ा बयान दिया है. मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है.
नरूला ने कहा, ‘हम जम्मू कश्मीर में शांति चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान की सेना वहां के गांवों पर निशाना बनाकर हमला करती है. पाक सेना आतंकियों की मदद करती है. पाक सेना हमारे बंकरों पर हमला करती है. आतंकियों को सीमा पार भेजती है.’
नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन
नरूला ने कहा कि भारतीय सेना भी पाकिस्तान के हमलों का कड़ा जवाब दे रही है. उन्होंने कहा, ‘नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ कार्रवाई की है भारतीय सेना ने. हमने पाकिस्तान के कई पोस्ट तबाह कर दिए हैं. सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है.’
नरूला ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई सेना ने की है उसका वीडियो भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने जम्मू-कश्मीर में युद्ध-विराम का उल्लंघन नहीं किया है, यह हमारी काउंटर टेररिजम पॉलिसी का हिस्सा है. बर्फ पिघलने से और पास के खुलने से घुसपैठ बढ़ने की आशंका है.’
बता दें कि जम्मू कश्मीर में इन दिनों सीमापार से घुसपैठ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. सेना और नागरिकों पर हमले भी बढ़ गए हैं. पाकिस्तान की ओर से आए दिन सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है, जिसकी वजह से घाटी में तनाव बढ़ गया है.