नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता को सुविधा मिल सके इसके लिए वेस्टर्न यूपी में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की जा रही है.
जयंत सिन्हा ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही है. जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा है कि सरकार का काम बेमिसाल रहा.
जयंत सिन्हा ने कहा, ‘भारत के महानगरों में भी विदेशों की तर्ज पर ज्यादा एयरपोर्ट बनाने की जरूरत है. मुंबई में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहां सेंटा क्रूज वाला एयरपोर्ट है और नवी मुंबई के लिए निर्माण कार्य जारी है. वहीं दिल्ली में वेस्टर्न यूपी में एयरपोर्ट बनाया जाएगा.’
वहीं हवाई जहाजों में मनमानि तरीके से किराया बढ़ाए जाने पर जयंत सिन्हा ने कहा कि रेलवे और हवाई यात्रा में अंतर है. उन्होंने कहा, ‘रेलवे पब्लिक सेक्टर में आता है, वहां किराया फिक्स किया हुआ है. हवाई जहाज प्राइवेट सेक्टर है, कई सारी प्राइवेट एयरलाइंस है. एयरलाइन्स के बीच में प्रतिस्पर्धा चलती रहती है. मार्केट और प्रतिस्पर्धा की वजह से किराया बढ़ता रहता है, इसलिए डायनामिक प्राइसिंग एयरलाइन्स में लाभ लेने के लिए एडवांस बुकिंग जरूरी है.’
(वीडियो में देखें पूरा शो)