श्रीनगर: कश्मीर में आज फिर एक बार प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक मोटर साईकिल को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान सेना की गाड़ियों पर जमकर पत्थरबाजी हुई.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के हाई स्कूल के छात्र इस प्रदर्शन में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि वो अपने कुछ साथियों को छुड़ाने के लिए पत्थरबाजी कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है और एहतियातन दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली हैं. फिलहाल पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण है.