नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधीयों की वजह से अब 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों की पैनी नजर है.
खुफिया एजेंसियों ने इस यात्रा को लेकर चेतावनी जारी कर बताया था कि आतंकवादी इसे निशाना बना सकते हैं. जिसके बाद अब सुरक्षा यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय ने दोपहर 3 बजे अहम बैठक का आयोजन किया है.
इस बैठक में शीर्ष खुफिया अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहे आतंकी खतरे को लेकर चर्चा की जाएगी और सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया जाएगा. केंद्रीय गृह सचिव राजीव मेहरिशी ने इस मुद्दे पर ये अहम बैठक बुलाई है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. पाकिस्तान आए दिन सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार ही भारतीय चौंकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने 13 मई को नौशेरा में भारतीय चौकियों पर मोर्टार भी दागे थे, जिनमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी. हिजबुल आतंक बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही जम्मू कश्मीर में होने वाली आतंकी घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है.