Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘योगी राज’ में SP सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम की खोई बकरियां ढूंढ रही है यूपी पुलिस

‘योगी राज’ में SP सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम की खोई बकरियां ढूंढ रही है यूपी पुलिस

विदिशा से समाजवादी पार्टी के सांसद की खोई बकरियां ढूंढने के लिए पूरे थाने की पुलिस लगाने का मामला सामने आया है. कुछ साल पहले सपा सरकार के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां की भैंसें चोरी हो गई थी, तब भी क्षेत्र का पूरा पुलिस प्रशासन आजम खान की बकरियां ढूंढने में लग गया था.

Advertisement
  • May 23, 2017 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विदिशा : विदिशा से समाजवादी पार्टी के सांसद की खोई बकरियां ढूंढने के लिए पूरे थाने की पुलिस लगाने का मामला सामने आया है. कुछ साल पहले सपा सरकार के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां की भैंसें चोरी हो गई थी, तब भी क्षेत्र का पूरा पुलिस प्रशासन आजम खान की बकरियां ढूंढने में लग गया था.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार रात विदिशा से समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के फार्म-हाउस से 23 बकरा-बकरी चोरी हो गईं. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उन्होंने बकरियों की तलाश शुरू की मगर उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में सोमवार दोपहर को पुलिस ने शिकायत दर्ज की. 
 
बताया जा रहा है कि सांसद के नव निर्मित मदरसे में पार्टी चल रही थी. सभी लोग पार्टी में गए थे और फार्म-हाउस पर कोई नहीं था. रात को डेढ़ बजे तक फार्म-हाउस पर कोई नहीं था. इसी बीच किसी ने बकरियां चुरा ली. सांसद के फार्म-हाउस पर बकरा, बकरी, घोड़ा, गाय-भैंस और अन्य मवेशी रहते हैं.
 
बता दें कि इससे पहले सपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आज़म खान की 2014 में रामपुरा के पसियारा स्थित डेयरी फार्म से 7 भैंसों की चोरी हो गई थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महीने के बाद सभी भैंसों को बरामद कर लिया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया था. इटावा पुलिस ने भैंस चोरों की गिरफ्तारी की थी.

Tags

Advertisement