गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज गांधीनगर में आयोजित अफ्रीकी विकास बैंक की सालाना सभा का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत और अफ्रीका के रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि भारत हर स्थिति में अफ्रीका के साथ खड़ा रहेगा.
अफ्रीकी विकास बैंक की 52वीं आम महासभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर स्थिति में अफ्रीका का साथ देगा और विकास के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर अफ्रीका के साथ चलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में भारत और अफ्रीका के बाच व्यापार कई गुना बढ़ा है और आगे भी बढ़ता जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘साल 2014 में पद संभालने के बाद से ही अफ्रीका को भारत ने काफी प्रमुखता दी. पिछले 15 सालों में कई गुना व्यापार बढ़ा है और पिछले 5 सालों में व्यापार दोगुना हो गया है.’
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भारत और अफ्रीका के रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि देश में 6 यूनिवर्सिटीज में अफ्रीकी भाषा के कोर्स चलाए जा रहे हैं. साथ ही 12 सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में अफ्रीका के लोगों को खास स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘साल 2015 से अब तक मैंने अफ्रीका के 6 देशों की यात्रा की है और पिछले तीन सालों में अफ्रीका के हर देश में भारत का कोई ना कोई मंत्री जरूर गया है.’