Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU UG Admission 2017: फॉर्म भरने से पहले जानें दाखिले से जुड़ी ये अहम जानकारियां

DU UG Admission 2017: फॉर्म भरने से पहले जानें दाखिले से जुड़ी ये अहम जानकारियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए हर कोई छात्र सपना देखता है, कल से विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी इस साल दाखिला लेने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.

Advertisement
  • May 23, 2017 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए हर कोई छात्र सपना देखता है, कल से विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी इस साल दाखिला लेने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. 
 
इस साल से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे इसका मतलब अब छात्रों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. डीयू अपने 62 एफिलेटिड कॉलेजों में 60 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स की तकरीबन 54,000 सीटों के लिए यही प्रकिया अपना रही है.
 
ये हैं अहम तारीखें
 
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों के पास सिर्फ 12 जून तक का ही समय है. फॉर्म भरने से पहले नीचे दी गई अहम जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. बता दें कि एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू किया जाएगा. डीयू के 61 कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ 20 जून को जारी होगी.
 
आवेदन करने से पहले तैयार रखें ये जरूरी दस्तावेज
 
अगर आप भी दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो, स्‍कैन सिग्‍नेचर, 10वीं का सर्टिफिकेट, जैसा कि सीबीएसई ने अभी तक 12वीं की मार्कशीट जारी नहीं की है, इसलिए जिन छात्रों के पास 12वीं की मार्कशीट नहीं है उनके पास 12 जून तक का समय भी उपलब्ध है. इन सभी अहम दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपने पास रखें.
 
मैरिट बेस्ड कोर्सेज, एंट्रेन्स बेस्ड कोर्सेज 
 
मैरिट बेस्ड कोर्स वह अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं जिनमें छात्रों को 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. इनमें एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है. कुछ ऐसे को‍र्सेज भी हैं, जिनके लिए विश्वविद्यालय छात्रों का चयन एंट्रेन्स टेस्ट के जरिए करता है. 

Tags

Advertisement