Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • परेश रावल नीम थे, अभिजीत करेला निकले: बोले- अरुंधति को गोली मार दो

परेश रावल नीम थे, अभिजीत करेला निकले: बोले- अरुंधति को गोली मार दो

बॉलीवुड के जाने-माने गायक अभिजीत भट्टाचार्य आजकल अपनी अजीबोगरीब बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्टर और सांसद परेश रावल के बाद एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय पर अभिजीत के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है.

Advertisement
  • May 22, 2017 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने गायक अभिजीत भट्टाचार्य आजकल अपनी अजीबोगरीब बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्टर और सांसद परेश रावल के बाद एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय पर अभिजीत के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है.
 
परेश रावल ने टवीटर लिखा था कि पत्थरबाज को जीप पर बांधने से बेहतर है कि अरुंधति रॉय को बांधा जाए. रावल के इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए अभिजीत ने लिखा, “और गोली मार दो.”
 
 
कभी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल खुश कर देने वाले अभिजीत हाल के दिनों में अपनी बदजुबानी से लोगों का लगातार मन दुखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल लोगों में अगर किसी का बयान कई बार अशोभनीय और असंसदीय होता है तो अभिजीत उस रेस में सबसे आगे दिखेंगे.
 
अभिजीत लंबे समय से भाजपा और संघ के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. विचारधारा का समर्थन एक चीज है लेकिन उस विचारधारा का विरोध करने वालों के लिए गाली-गलौच और अभद्र भाषा के इस्तेमाल में भी अभिजीत पीछे नहीं हैं.
 
 
कई बार उनका ट्वीट पढ़ने से ऐसा लगता ही नहीं है कि ये मशहूर गायक अभिजीत का ट्वीट है या किसी फर्जी ट्रॉल का जो अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर विरोधियों को चुन-चुनकर मां-बहन की गालियां देने में जुटा रहता है.

Tags

Advertisement