Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अफ्रीकी विकास बैंक का 52वां सम्मेलन शुरू, कल पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

अफ्रीकी विकास बैंक का 52वां सम्मेलन शुरू, कल पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

अफ्रीकी विकास बैंक (AFDB) ग्रुप के देशों का 52वां वार्षिक सम्मेलन 22 मई से गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आरंभ हो गया है.

Advertisement
  • May 22, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर: अफ्रीकी विकास बैंक (AFDB) ग्रुप के देशों का 52वां वार्षिक सम्मेलन 22 मई से गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आरंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 मई को इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में 81 देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. इनमें 54 क्षेत्रीय सदस्य देश तथा भारत सहित 27 गैर क्षेत्रीय सदस्य देश शामिल हैं. सुबह साढ़े आठ बजे मोदी इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे और 11 बजे तक महात्मा मन्दिर में रहेंगे.
 
इसमे सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल, बेनिन गणराज्य के राष्ट्रपति पैट्रिस तलोन, आईवरी कोस्ट के उपराष्ट्रपति कबलान डंकन, कोमोरोस संघ के उपराष्ट्रपति डीएएस हसानी मुख्य हैं. इसमें सरकार, व्यापार, सिविल सोसाइटी, थिंकटैक, अकादमिक व मीडिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
 
 
26 मई तक आयोजित होने वाले इस सम्मलेन का विषय अफ्रीका में धन उर्पाजन के लिए खेती रखा गया है. पहली बार यह सम्मेलन भारत में हो रहा है. इस हिसाब से यह बैठक काफी अहम है. सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे. जेटली AFDB में भारत के गवर्नर हैं.
 
 
अफ्रीका में कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाए हैं. विश्व का 65 फीसदी से ज्यादा कृषि योग्य भूमि तथा 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच की 42 करोड़ आबादी इसके लिए अनुकूल परिस्थिति है. 
 
 
अफ्रीका वैश्विक कृषि पावरहाउस बनने की क्षमता रखता है तथा अगली हरित क्रांति का आगाज कर सकता है. नाइजीरिया, रवांडा, इथियोपिया, सेनेगल व बुर्किनाफासो जैसे देश सफलतापूर्वक कृषि रूपांतरण का बहुमूल्य उदाहरण है. 
 
भारत के लिए अफ्रीका काफी मायने रखता है. प्रधानमंत्री मोदी पिछले वर्ष अफ्रीका के पांच देशों-मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया व केन्या के दौरे पर गए थे. 

Tags

Advertisement