नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में छेड़खानी रोकने वाले दस्ते का नाम योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड रखा है. हालांकि बाद में इस नाम को लेकर विवाद हुआ और अब सरकार में भी इसे लेकर रजामंदी है कि नाम बदल दिया जाए. लेकिन इस दस्ते का काम वही है जो शुरूआत में तो ये दस्ता उन लड़कियों के लिए वरदान साबित हुआ.
जिनकी जिंदगी सड़क छाप मजनुओं ने नरक कर रखी थी. लेकिन बाद में क्या हुआ? इंडिया न्यूज़ लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद , बनारस , गोरखपुर जैसे शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी पहुंचा. हम कस्बाई शहरों में गए है. इस बात की तस्दीक करने की लड़कियां, कामकाजी महिलाओं के लिए पुलिस आज भी वैसी ही मुस्तैद है.
यूपी में योगी सरकार के आते ही हर जिले हर शहर से ऐसी ही तस्वीरें सामने आने लगी शहर-शहर एंटी रोमियो स्क्वायड का खौफ कुछ ऐसा छाया कि चंद दिनों के भीतर मनचले लड़कियों के स्कूल-कॉलेज के आगे फटकना भूल गए. लेकिन अब ये तस्वीरें बीते दिनों की बात हो चली है.
सीएम योगी के एंटी रोमियो स्क्वायड के खौफ से जो रोमियो अंडर ग्राउंड हो गए थे.अब वो एक बार फिर से यूपी की लड़कियों को डराने लगे हैं.लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में लड़कियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई होती है. यहीं पर पहली बार एंटी रोमियो दल ने छापा मारकर हड़कंप मचा दिया था.कॉलेज की छुट्टी से ठीक पहले इंडिया न्यूज़ की टीम यहां पहुंची. तो कैमरे में कॉलेज के बाहर खड़े ऐसे कई लड़के नजर आए है.