Advertisement

इस बूढ़ी औरत की वजह से फाइनल में जीती मुंबई इंडियंस !

एक रन की कीमत क्या होती है. ये मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के चेहरे की चमक बता रही है तो वहीं यही एक रन पुणे सुपरजाइंट के खेमे के मातम को भी बयां कर रहा है.

Advertisement
  • May 22, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक रन की कीमत क्या होती है. ये मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के चेहरे की चमक बता रही है तो वहीं यही एक रन पुणे सुपरजाइंट के खेमे के मातम को भी बयां कर रहा है.
 
एक रन से जीत की खुशी कप्तान की बेपरवाह दौड़ से लगा सकते हैं तो उस एक रन से हारने का दर्द हारने वाली टीम के कप्तान के हाव भाव और धोनी के मुरझाए चेहरे को देखकर भी लगा सकते हैं. मुंबई के खेमें की मस्ती और जश्न सब गवाह हैं उस एक रन का जिसने तीसरी बार मुंबई को IPL का चैंपियन बना दिया.
 
वहीं दूसरी टीम को पहली बार IPL का खिताब जीत से महरुम भी इसी एक रन ने किया. इस एक रन में सिर्फ जीत की खुशी और हार का गम ही नहीं था बल्कि इसमें रोमांच का तड़का भी उतना ही था. 
 
इसके अलावा मुंबई की जीत में उस मां दुआ भी काम आई जो हाथ जोड़कर अपने बेटे की टीम की जीत के लिए दुआ मांग रही थी.
 
वीडियो में देखें पूरी शो…

Tags

Advertisement