Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी आदित्यनाथ से मिले IAS अनुराग के परिजन, CBI से जांच की मांग

CM योगी आदित्यनाथ से मिले IAS अनुराग के परिजन, CBI से जांच की मांग

आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का पता न चलने की वजह से यह मामला बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन गया है. वहीं लखनऊ में IAS अनुराग तिवारी के परिजन ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

Advertisement
  • May 22, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का पता न चलने की वजह से यह मामला बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन गया है. वहीं लखनऊ में IAS अनुराग तिवारी के परिजन ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
 
 
CM योगी से मिले IAS अनुराग के परिजन
अनुराग तिवारी के घरवालों ने सीएम योगी से मुलाकात करके सीबीआई जांच की मांग की. हालांकि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है लेकिन घरवालों का आरोप है कि केस में लापरवाही बरती जा रही है. अनुराग तिवारी के घरवालों को सीएम योगी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. सीएम योगी से मिलने के बाद घरवालों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा.
 
होटल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अनुराग तिवारी लखनऊ के हजरतगंज स्थित आर्यन होटल में अपने बैच के आईएएस और लखनऊ एलडीए के वीसी पीएन सिंह साथ मे मौजूद थे. वहीं पिछले 3 दिनों से जिस होटल में अनुराग रुके थे वो रूम भी पीएन सिंह के नाम पर बुक था. हैरान करने वाली बात यह है कि लखनऊ पुलिस ने अभी तक एलडीए वीसी से इस मामले पर कोई पूछताछ नहीं की है. आखिर लखनऊ पुलिस की इस अनदेखी का कारण क्या है इसका जवाब तो वक्त आने पर ही मिलेगा.
 
 
भाई ने कहा- हत्या हुई है
आईएएस अनुराग के भाई मयंक तिवारी ने बताया की भाई की 100 फीसदी हत्या करवाई गई है. मयंक के बताए जाने के अनुसार 2 माह पहले अनुराग ने अंदेशा जता दिया था कि सब कुछ ठीक नहीं है, उसके भाई से बात करने के अनुराग तिवारी की 5 माह की सेलरी भी कर्नाटक सरकार ने रोक दी थी. 
 
अनुराग के परिजन अपने बेटे के पास कर्नाटक जाना चाहते थे, लेकिन अनुराग ने ये कहकर मना कर दिया की अभी यहां आना ठीक नहीं है इसलिए उसने अपने माता-पिता को भी नहीं बुलाया. बता दें कि 17 मई को कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. उनका शव लखनऊ के हजरतगंज में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क पर मिला था. 

Tags

Advertisement