नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. वह कच्छ, कांडला और गांधीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम ने कांडला पोर्ट में करीब एक हजार करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और लोगों को संबोधित भी किया. इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से गांधीधाम जाएंगे, यहां बाबा साहब कन्वेंशन सेन्टर की नींव रखेंगे.
PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
कांडला पोर्ट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं. कच्छ की धरती में बहुत ताकत है. पीएम ने कहा कि पानी की कीमत क्या होती है ये कच्छ के लोग जानते हैं. कच्छ की धरती में दुनिया को आकर्षित करने का सामर्थ्य है. कांडला अपने आप में लघु भारत है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े बंदरगाहों में भारत ने अपनी जगह बना ली है. कांडला पोर्ट एशिया के महत्वपूर्ण बंदरगाहों में अपनी जगह बना चुका है. भारत के सहयोग से विकसित किए जा रहे ईरान के चाबहार पोर्ट को कांडला पोर्ट को जोड़ा जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि छोटा से शहर कांडला में अब 1000 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट आ रहे हैं. कांडला में बाबा साहब आंबेडकर के नाम से एक कनवेन्शन सेंटर बन रहा है. एक समय था जब गुजरात दुनिया को जहाज देता था.
PM मोदी का आगे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी गांधीधाम से हेलीकॉप्टर से उड़ान भर भचाऊ जाएंगे, यहां नर्मदा योजना की कच्छ शाखा नहर के पम्पिंग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. भचाउ से अंजार तक करीब 357 किलोमीटर दूर तक 18 मीटर ऊंचाई तक ऊपर चढ़ाकर नर्मदा का पानी पहुंचाने वाले इस पम्पिंग हाउस के निर्माण पर लगभग 18.4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण के मौके पर भी वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
मोदी कच्छ, कण्डला, भचाऊ में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद देर शाम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वे गांधीनगर जाकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद मंगलवार सुबह महात्मा मंदिर में आयोजित अफ्रीकन डवलपमेन्ट बैंक के सेमिनार सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम को गांधीनगर से नई दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे.