नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में पिछले काफी महीनों से हालात और खराब होते जा रहे हैं. कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों पर चर्चा के लिेए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक बुलाई है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा को लेकर बुलाई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारी और गृह सचिव भी मौजूद हैं.
खबर के अनुसार बैठक में कश्मीर में बिगड़ते हालात और आंतकी हमलों पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई हवाला के जरिए अलगाववादियों को फंडिग कर रही है इसे रोकने पर रणनीति बनाने को लेकर भी चर्चा की जा रही है.
बता दें कि खुफिया एजेंसियां सरकार को पहले ही अगाह कर चुकी है कि सीमा पार से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में हैं.