नई दिल्ली : आइपीएल 10 फाइनल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपर जाएंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया. इस फाइनल की ये खास बात थी कि महेंद्र सिंह धोनी पहली बार एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल का फाइनल खेल रहे थे. सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने के मामले में धोनी ने रैना को पछाड़ दिया. धोनी ने अब तक 7 फाइनल मुकाबले खेले हैं.
आइपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज़्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले धोनी और रैना दोनों संयुक्त रुप से 6-6 आइपीएल फाइनल खेलकर पहले स्थान पर थे. लेकिन दसवें आइपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी मैदान पर उतरते ही धोनी ने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आइपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका था कि जब धौनी एक कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर आइपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेने के लिए उतरे. इससे पहले के सभी आइपीएल फाइनल माही ने बतौर कप्तान ही खेले थे.
बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे, धोनी के अपने नेतृत्व में चेन्नई सुप किंग 6 बार आइपीएल के फाइनल में पहुंची है. चेन्नई सुपर किंग्स साल 2008, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2015 में फाइनल में खेली है. वहीं धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2011 में टाइटल जीता है.