नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय पर आ रहे हैं. वह कच्छ, कण्डला एवं गांधीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सोमवार पूर्वान्ह को नई दिल्ली से सीधे भुज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर से गांधीधाम जाएंगे, जहां बाबा साहब कन्वेंशन सेन्टर की नींव रखेंगे. कण्डला पोर्ट में करीब एक हजार करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे. वह गांधीधाम में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधीधाम से हेलीकॉप्टर से उड़ान भर भचाऊ जाएंगे, जहां नर्मदा योजना की कच्छ शाखा नहर के पम्पिंग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. भचाउ से अंजार तक करीब 357 किलोमीटर दूर तक 18 मीटर ऊंचाई तक ऊपर चढ़ाकर नर्मदा का पानी पहुंचाने वाले इस पम्पिंग हाउस के निर्माण पर लगभग 18 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण के मौके पर भी वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
मोदी कच्छ, कण्डला, भचाऊ में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद देर शाम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वे गांधीनगर जाकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद मंगलवार सुबह महात्मा मंदिर में आयोजित अफ्रीकन डवलपमेन्ट बैंक के सेमिनार सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम को गांधीनगर से नई दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे.
इससे पहले रविवार को पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल ने आज अपने 50 सहयोगियों के साथ मिलकर पीएम मोदी के गुजरात दौरे के विरोध में बोटाद में मुंडन करवा लिया है. सरकार का विरोध करने के लिए हार्दिक पटेल ने यह नया रास्ता अपनाया है, बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा के ठीक एक दिन पहले मुंडन करवाकर विरोध जताया है.
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच पाटीदार आंदोलन समिति ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है. पाटीदार सामूहिक रूप से पीएम मोदी की गुजरात यात्रा का विरोध कर रहे हैं.
हार्दिक पटेल ने इस विरोध प्रदर्शन का पहले ही ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार ने पाटीदारों के साथ न्याय नहीं किया है, इसलिए वह आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, वह गांव-गांव घूमकर पाटीदार युवाओं की फौज भी तैयार करेंगे.