Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार, देश के कई राज्यों में स्थिति गंभीर

पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार, देश के कई राज्यों में स्थिति गंभीर

बुंदेलखंड एक बार फिर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगा है. भीषण गर्मी में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जगह-जगह पानी की किल्लत हो रही है.

Advertisement
  • May 21, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बुंदेलखंड एक बार फिर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगा है. भीषण गर्मी में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जगह-जगह पानी की किल्लत हो रही है. हर तरफ पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.
 
सबसे पहले गुजरात की बात करते हैं यहां के छोटा उदेपुर जिले के पावी जतेपुर गांव की स्थिति ऐसी है कि यहां मई के महीने में ही यहां के हैंडपंप, कुएं, तालाब सब सूख गए हैं. पानी के लिए लोग चिलचिलाती धूप में 4 किलोमीटर तक पैदल जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. यही हाल धनसुरा तहसील के 10 गांवों के साथ-साथ गोधरा जिले के पंचमहल की है.
 
मध्य प्रदेश में भी हाल-बेहाल
मध्य प्रदेश भी पानी की किल्लत के जूझ रहा है. स्कूलों के साथ लोगों के घरों पानी के बर्तन सूखे पड़े हैं. हालात ये हैं कि टैंकर माफिया 2 रुपए डिब्बे के हिसाब से पानी बेच रहे हैं. परशुरामपुर गांव में हैंडपंप सूख चुके हैं. बड़ी सी टंकी बिन पानी बेकार हो गई है. इंजीनियर कहते हैं कि फिर से पाइप बिछानी होगी. 
 
वीडियों में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement