Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर क्या वजह है कि भारत के इस गांव को अपने ही देश में बनना पड़ रहा है शरणार्थी

आखिर क्या वजह है कि भारत के इस गांव को अपने ही देश में बनना पड़ रहा है शरणार्थी

इंडिया न्यूज़ आज आपको बॉर्डर का वो अनदेखा सच बताने जा रहा है, जो पाकिस्तान की गोलीबारी से परेशान हैं. उन लोगों का दर्द बयां करने जा रहा है, जो पाकिस्तान की कायराना हरकतों से आजिज आ चुके हैं. जिन्हें पाकिस्तान की नापाक हरकतों ने अपने ही मुल्क में शरणार्थी बनने को मजबूर कर दिया है.

Advertisement
  • May 21, 2017 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: इंडिया न्यूज़ आज आपको बॉर्डर का वो अनदेखा सच बताने जा रहा है, जो पाकिस्तान की गोलीबारी से परेशान हैं. उन लोगों का दर्द बयां करने जा रहा है, जो पाकिस्तान की कायराना हरकतों से आजिज आ चुके हैं. जिन्हें पाकिस्तान की नापाक हरकतों ने अपने ही मुल्क में शरणार्थी बनने को मजबूर कर दिया है.
 
बॉर्डर पर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को सरकारी स्कूल की इमारत और एक ही छत के नीचे रहना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से इन परिवारों का सोना, खाना-पीना और चूल्हा-चौका सब इसी छत के नीचे हो रहा है. इस कैंप के शरणार्थियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की इंतेहा हो चुकी है.
 
किसानों की तो कमर टूट चुकी है. गेहूं की तैयार फसल बर्बाद हो गई. जिस पैदावार की आमदनी से पूरे साल का खर्च चलना था. वो उम्मीद ही पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. फसल तो फसल बच्चों का भविष्य तक खराब हो रहा है.
 
पाकिस्तान की घटिया और कायराना हरकतों से ये इतने तंग आ चुके हैं कि इन्हें अब मौत से भी डर नहीं लगता लेकिन इनकी ख्वाहिश बस इतनी सी है कि मरते वक्त कम से कम पानी तो चैन से मिले. ये लोग पाकिस्तान की छिप-छिप कर वार करने की कायराना हरकतों के चलते बार-बार इस कैंप में आने को मजबूर हैं.
 
बॉर्डर के इस गांव के लोग बताते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान  बौखालहट में निहत्थे गांववालों को निशाना बना रहा है. सरहद से सटे इस गांव के हालात को देखने अभिनेता रणदीप हुड्डा भी पहुंचे. वीरान गांव में जहां-तहां रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार के निशान देखकर वो भी दंग रह गए.
 
रणदीप हुड्डा ने नौशेरा के कैंपों में ठहरे अपने ही गांवों से पलायन को मजबूर लोगों से भी मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ नौशेरा के बीजेपी विधायक रवींद्र रैना भी मौजूद थे. रणदीप ने कैंप में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का हालचान जाना और उन लोगों को करारा जवाब दिया. जो अपने ही देश के जवानों पर सवाल उठाते हैं.
 
इस मौके पर इस बॉलीवुड एक्टर ने पाकिस्तान को खरी-खोटी तो सुनाई ही. साथ ही पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर चिंता भी जताई. सवाल उठता है कि पाकिस्तान तिलमिलाया क्यों है ? वो बेगुनाह आम हिंदुस्तानियों को निशाना बनाकर बुजदिली क्यों दिखा रहा है ? 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement