Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी से मुलाकात नहीं होने पर दलित समाज का फूटा गुस्सा, दिखाए काले झंडे

CM योगी से मुलाकात नहीं होने पर दलित समाज का फूटा गुस्सा, दिखाए काले झंडे

यूपी में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का जबर्दस्त विरोध हुआ. मुरादाबाद दौरे पर गए सीएम योगी को आज काले झंडे दिखाए गए. दरअसल सर्किट हाउस में सीएम योगी अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समिक्षा कर रहे थे और वहां खड़े लोग अपनी समस्या बताने आए हुए थे

Advertisement
  • May 21, 2017 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद: यूपी में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का जबर्दस्त विरोध हुआ. मुरादाबाद दौरे पर गए सीएम योगी को आज काले झंडे दिखाए गए. दरअसल सर्किट हाउस में सीएम योगी अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समिक्षा कर रहे थे और वहां खड़े लोग अपनी समस्या बताने आए हुए थे लेकिन उनको अंदर नही जाने दिया गया.
 
 
इसके बाद दलित समाज के लोगों ने अपना आपा खो दिया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उनकी पुलिस से भी धक्का मुक्की हुई. काफी देर तक सर्किट हॉउस के बाहर हंगामा होता रहा और लोगों को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
 
 
दरअसल सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे लोगो ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से धक्का-मुक्की की. सर्किट हॉउस के अंदर जाने से रोकने पर नाराज हुए लोगो ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. इसी दौरान सर्किट हाउस के बाहर पहुंचे दलित समाज और बसपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए और योगी वापस जाओ के नारे लगाए.
 
 
यहां तक की भीड़ ने मेटल डिटेक्टर गेट को भी उखाड़ दिया. इतना ही नहीं एक व्यक्ति रोकने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मी से ही मारपीट करने पर उतारू हो गया. किसी तरह बमुश्किल भीड़ को पुलिस ने गेट से हटाया. उधर ये हंगामा चल ही रहा था कि दलित समाज के बहुजन समन्वय समिति के कुछ युवक भी सर्किट हाउस पहुंचे और ‘योगी वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए.

Tags

Advertisement