यूपी में हो रहे क्राइम संन्यासी की सरकार के खिलाफ बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र: श्रीकांत शर्मा

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा से विधायक और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में जो कुछ भी घटित हो रहा है वो सामान्य क्राइम नहीं है बल्कि प्रायोजित क्राइम है. उन्होंने कहा कि ये सब कुछ संन्यासी की सरकार के खिलाफ बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है.
इंडिया न्यूज़़/इनखबर को दिए खास इंटरव्यू में श्रीकांत शर्मा ने मथुरा केस के मद्देनजर यह बात कही है. उन्होंने कहा, ‘ये जिस दिन अपने गिरेबान में झांक लेंगे, अपने आपको आइने में देख लेंगे तो 1 साल तक मुंह नहीं खोलेंगे. जो पाप किए हैं, उनका कम से कम प्रायश्चित तो कर लें.’
कानून व्यवस्था पर बोले श्रीकांत
राज्य की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने अपराधियों को सरंक्षण दिया था. मथुरा की घटना बहुत दुखद थी. सीएम ने भी संवेदना व्यक्त की है. पुलिस ने पूरा जोर लगा कर सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने कहा, ‘एंटी रोमियो स्कवैड बनाया गया जो काफी सफल हुआ. विपक्षी दलों को कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि इनकी ही पिछली सरकारों ने अपराधियों को सरंक्षण दिया था. जिसके कारण ऐसे अपराधी खुले में घूमते रहे. जब किसी अपराध को खत्म होना है तो खत्म होने से पहले लौ फड़फड़ाती है. अब अपराधी बचेंगे नहीं, इनके आकाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.’
श्रीकांत ने कहा कि दो महीने के शिशु (योगी सरकार) की किलकारी को सुनकर इनके होंसले पस्त हो गये हैं और इनको डर है कि जब ये बड़ा होगा तो अपराधियों को ढूंढने के लिए दूरबीन से देखना होगा. उन्होंने कहा कि सहारनपुर की हिंसा में विपक्षी दल के पूर्व विधायक का हाथ है.
मायावती को लेकर क्या कहा श्रीकांत ने ?
श्रीकांत शर्मा ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो साजिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी साजिश ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, ‘संन्यासी की सरकार का मकसद है हर तरह से जनता के हितों के लिये काम करना, आने वाले समय में जनता बदलाव देखेगी. इसलिये विरोधी परेशान हो रहे हैं.’
‘अखिलेश को नहीं है नैतिक अधिकार’
कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो नैतिक अधिकार नहीं है क्राइम पर बोलने का. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश अपराधियों, बलात्कारियों को अपने साथ बैठा कर चलते हैं. जवाहर बाग याद दिलाना चाहता हूं, कौन था रामवृक्ष यादव, क्या संबंध थे आपके साथ? आपके इशारे पर सीओ की हत्या की, संतोष यादव की हत्या की. अगर पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो इन अधिकारियों की हत्या नहीं होती.’ श्रीकांत ने कहा कि संन्यासियों की सरकार अपराधियों की नाक में नकेल डालेगी.
जमीन कब्जा मामले में बोले श्रीकांत शर्मा
मथुरा से विधायक ने कहा कि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर जिले में भू माफियाओं को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. 2 महीने का समय दिया गया है, उनके फोटो लगाये जायेंगे, कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि केवल 2 महीने में ही हमसे सवाल किये जा रहे हैं और वो लोग सवाल कर रहे हैं जिन्होंने 15 सालों तक भू माफियाओं को, अपराधियों को, बलात्कारियों को सरंक्षण देने का काम किया है.
‘हमारी सरकार किसानों को सुरक्षा दे रही है’
श्रीकांत ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को सुरक्षा कवच देने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग किसानों को लेकर हमारी सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, वो पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. ये वही लोग हैं जो दलालों से गेंहू खरीदवाते थे. अगर किसान की खड़ी फसल में बिजली या किसी अन्य कारण से आग लगती है तो 7 दिन के अंदर उसके बैंक खाते में मुआवजा चला जायेगा.
श्रीकांत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मथुरा से विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको तो ये नहीं पता कि खेत बीघे में होता है या किमी में, आलू की फैक्ट्री होती है या आलू जमीन में पैदा होता है. ये केवल कम्प्यूटर में देखकर किसानों की बात करते हैं, जमीन से इनका कोई लेना देना नही है.
बिजली के मुद्दे पर बोले श्रीकांत
यूपी में बिजली के मुद्दे पर श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पहले परसेप्शन था कि अंधेरा आ जाये तो यूपी आ गया, गढ्डे आ जाएं तो समझो यूपी आ गया. लेकिन संन्यासी की सरकार इसे बदल रही है.
उन्होंने कहा, ‘हमने केन्द्र के साथ पॉवर ऑफ ऑल का एग्रीमेंट किया है. पिछली सरकार ने केवल ईद में बिजली देने का काम किया लेकिन हमारी संन्यासी सरकार ने ईद के साथ-साथ शक्तिपीठों में भी 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया है.’
श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘हम सम्पूर्ण समाधान योजना ले कर आए हैं. कटिया चलाने वाले यदि 1000 रुपए का पंजीकरण कराते हैं तो कोई चालान और कार्रवाई नही करेंगे. 15 जून के बाद बड़ा अभियान बिजली चोरों के खिलाफ प्रदेश में चलाया जायेगा. 100 दिन में हमने 5 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है. अवैध कॉलोनियों में प्रीपेड कनेक्शन देने की योजना पर काम हो रहा है.’
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी सुधार की बहुत बहुत गुजांइश है, लेकिन अभी इतना कह सकता हूं कि अब किसी साधु संन्यासी को बिजली मापने के लिये तार को छूने की आवश्यकता नहीं है. 2018 तक पूरी बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर देंगे. देश में उत्तर प्रदेश मॉडल प्रदेश बनेगा.
admin

Recent Posts

प्रशांत विहार धमाके में NSG टीम ने लिया सैंपल, जानें जांच में क्या सामने आया…

प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…

4 hours ago

पूजा या उपवास से पहले संकल्प लेना क्यों जरूरी है?

अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…

7 hours ago

खेल के मैदान पर शर्मसार हुआ ये देश, दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…

7 hours ago

ज़ी5 पर छाई रहेंगी ये फिल्में, वीकेंड पर बनाएंगी आपका मूड

ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…

7 hours ago

मोटापा होगा कम, दिल-दिमाग होगा बेहतर…बस रोज करें ये एक काम!

फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…

7 hours ago

जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही निकलेगी पाकिस्तान की हेकड़ी, तुरंत छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…

7 hours ago