कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 24,000 के पार

नई दिल्ली; स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए केस समाने आए हैं, जबकि इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई हैं. चिंता की बात ये है कि पिछले 1 दिन में कोरोना के 380 केस ज़्यादा सामने आए हैं. वहीँ बीते 1 दिन में कोरोना को मात देकर 2 हजार 619 लोग वापस अपने घर लौटे हैं. आज आए मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 24,052 हो गई हैं. देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 लोग ठीक हो चुके हैं.

हेल्थ बुलेटन-

कोरोना केस- 4,270
मौतों का कुल आकड़ा- 5,24,692
एक्टिव केस- 24,052
कुल रिकवर्ड- 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 073
वैक्सीनेशन- 194 करोड़

दिल्ली में कोरोना के 105 मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 405 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 1,467 हो गई हैं. वहीँ इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 345 मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

coorna newscorona updateCorona Update Indiacovid 19Delhi corona cases ताज़ा ख़बरDelhi Corona updateवीडियो
विज्ञापन