Advertisement

DU में दाखिले के लिए 20 जून को जारी होगी पहली कट-ऑफ लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना तो हर कोई छात्र देखता है लेकिन हर साल हजारों बच्चों का ये सपना चकना-चूर हो जाता है. डीयू के 61 कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ 20 जून को जारी होगी.

Advertisement
  • May 21, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना तो हर कोई छात्र देखता है लेकिन हर साल हजारों बच्चों का ये सपना चकना-चूर हो जाता है. डीयू के 61 कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ 20 जून को जारी होगी.
 
61 कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रमों में दाखिला लेने की प्रक्रिया को पहले से आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. दाखिला लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इन नियमों को साल 2016 से लागू किया गया है. पहली कट-ऑफ जारी होने के बाद छात्रों को दाखिला लेने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा.
 
इसके बाद फिर दूसरी कट-ऑफ जारी की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल तक यूनिवर्सिटी 6 कट-ऑफ जारी करती रही है.2016 में आखिरी कट-ऑफ 18 जुलाई को जारी की गई थी. छात्रों के पास कट-ऑफ लिस्ट की आखिरी तारीख के अगले दिन दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन पेमेंट का मौका होगा.
 

Tags

Advertisement