नई दिल्ली : राजधानी और शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद अब कल यानी की 22 मई 2017 से पटरियों पर भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास तेजस ट्रेन मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेगी.
सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में इस प्रीमियम ट्रेन का किराया जारी कर दिया है. जारी हुए किराया चार्ट के अनुसार, फर्स्ट एयरकंडीशन्ड कंपार्टमेंट और चेयर कार से गोवा तक सफर करने वाले यात्रियों को सामान्य ट्रेन के मुकाबले तीन गुना अधिक किराए का भुगतान करना होगा. इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होने के पीछे का कारण बेहतर यात्री सुविधाओं को बताया जा रहा है.
कितना होगा किराया
तेजस के एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 2540 और फूड के साथ 2940 रुपए होगा. चेयर कार में बेस फेयर 1220 और फूड के साथ 1850 होगा, जबकि शताब्दी में फूड के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2390 और चेयर कार के लिए 1185 रुपए किराया लिया जाता है. अगर कोई टिकट बुक कराते वक्त फूड ऑप्शन लेता है तो कैटरिंग का चार्ज किराए में जुड़ा होगा. तेजस का बेस फेयर शताब्दी से 20% ज्यादा होगा.
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22119/22120 होगा. ये रेल मुंबई CST और करमाली के बीच चलेगी. तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोंकण रेलवे रूट पर सप्ताह में 5 दिन चलेगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल शाम 3:25 मिनट पर ‘तेजस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
तेजस ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें, मैगजींस और स्नैक टेबल्स, LCD स्क्रीन, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स में वाटर लेवल इंडीकेटर्स, सेंसर्ड टैप और हैंड ड्रायर्स (हाथ को सुखाने वाली मशीनें) लगी होंगी.
एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी. इसके कोच में 22 नए फीचर्स हैं, इनमें आग और धुएं का पता लगाने वाला और उन्हें रोकने वाला सिस्टम भी शामिल है.