Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहेली बनी IAS अनुराग तिवारी की मौत, सामने आया होटल का सीसीटीवी फुटेज

पहेली बनी IAS अनुराग तिवारी की मौत, सामने आया होटल का सीसीटीवी फुटेज

आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का पता न चलने की वजह से यह मामला बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन गया है. वहीं अब अनुराग तिवारी के होटल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त पीएन सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • May 21, 2017 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का पता न चलने की वजह से यह मामला बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन गया है. वहीं अब अनुराग तिवारी के होटल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त पीएन सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं.
 
होटल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आईएएस अनुराग तिवारी लखनऊ के हजरतगंज स्थित आर्यन होटल में अपने बैच के आईएएस और लखनऊ एलडीए के वीसी पीएन सिंह साथ मे मौजूद थे. वहीं पिछले 3 दिनों से जिस होटल में अनुराग रुके थे वो रूम भी पीएन सिंह के नाम पर बुक था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लखनऊ पुलिस ने अभी तक एलडीए वीसी से इस मामले पर कोई पूछताछ नहीं की है. आखिर लखनऊ पुलिस की इस अनदेखी का कारण क्या है इसका जवाब तो वक्त आने पर ही मिलेगा.
 
17 मई की सुबह लखनऊ के पॉश इलाके में 2007 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की बीच सड़क लाश मिलने की खबर मिलने के बाद पूरे देश मे हड़कंप मच गया था. इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस लगतार कहती रही कि मृत्यु से पहले अनुराग के साथ उनके कई मित्र होटल रूम में थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक फुटेज में दिखने वाले अनुराग के दोस्त से पूछताछ नहीं की है.
 
ये EXCLUSIVE वीडियो इंडिया न्यूज़ के हाथ लगा है. वीडियो में मृत आईएएस काउंटर पर जाते हुए दिख रहे हैं और उनके साथ पीएन सिंह भी हैं. बता दें कि तिवारी की मौत की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है
 
वहीं लखनऊ में SIT और FSL की टीम ने घटना स्थल पर जाकर पूरे क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया और गुत्थी सुलझाने में लगे रहे. बता दें कि तीन दिन पहले 2007 बैच के आईएएस अनुराग तिवारी का शव 17 मई के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला था.
 
अनुराग लखनऊ एलडीए वीसी प्रभु नारायण के साथ गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 19 में ठहरे हुए थे. मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिवार वालों ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है. यही वजह है कि अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
 

Tags

Advertisement