नई दिल्ली : दिल्ली की शान माने जाने वाले कनॉट प्लेस में अभी तक तिरंगा झंडा लोगों को आकर्षित करता था, लेकिन अब तिरंगे के साथ-साथ चरखा भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा. आज कनॉट प्लेस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 13 फीट ऊंचे चरखे का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल और खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (केवीआईसी) ने मिलकर इस चरखे को लगाया गया है. 5 दिसबंर 2016 को ये चरखा दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पालिका बाजार के रूफ पर विश्व का सबसे बडा स्टैंले स्टील का चरखा लगाया जा चुका है और आज इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा.
इस चरखे की लंबाई 25 फीट, ऊंचाई 13 फीट और चौड़ाई 8 फीट है. इस चरखे का कुल वजन 2.5 टन है. इसकी कुल लागत 80 लाख के करीब बताई जा रही है. इसका उद्घाटन आज शाम छह बजे किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, राव इंद्रजीत सिंह, डॉ महेश शर्मा, गिरिराज सिंह, हरिभाई पी चौधरी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार मौजूद रहेंगे. इस मौके पर 500 चरखे 10 राज्यों में भेजे जाएंगे, तो वहीं कुछ राज्यों से आये लोगों को अमित शाह न्यू मॉडल चरखा जिसे अम्बर चरखा भी कहा जाता है उसे अपने हाथों से इन लोगों को देंगे.
म्यूजियम भी होगा शुरू
13 फीट ऊंचे चरखे के ठीक साथ में महात्मा गांधी जी का म्यूजियम तैयार किया गया है, आज इस म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए सफेद संगेमरमर के पत्थर का भी इस्तेमाल किया गया है. म्यूजिएम में गांधी जी के बारे में छह मिनट की क्लीप दिखाई जाएगी. इसका लुफ्त और यादों के ताजा करने के लिए आपको केवल बीस रुपए चुकाने होंगे.