नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीन साल पूरे करने जा रही है. इन तीन साल में मोदी सरकार ने क्या कमाल किए, उनके मंत्रियों ने क्या धमाल किए. ऐसा ही एक मंत्रालय है खाघ और उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय, जिसको रामविलास पासवान संभाल रहे हैं. पासवान से बात की इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने.
‘PM मोदी का सीधा मतलब है काम’
पीएम मोदी का सीधा मतलब है काम, काम उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. यही कारण है कि वह बाकी प्रधानमंत्रियों से अलग है. उन्होंने जिस तरह से पिछले तीन साल में मेहनत किया है और उनके साथ-साथ उनकी टीम देश के लिए जो काम किया है, वह अदभुद है.
‘सर्विस चार्ज पर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं’
हमारा मंत्रालय कंज्यूमर को जागरूक कर रहा है, ये हमारी पहली प्राथमिकता है. सर्विस चार्ज दुनिया में कहीं नहीं है तो वह वैकल्पिक है. हमारे देश में सर्विस चार्ज स्वैच्छिक है, अनिवार्य नहीं. सर्विस चार्ज पर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है. ये पूरी तरह ग्राहक का अधिकार है कि वह सर्विस चार्ज दे या नहीं. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का है और 31 साल में बहुत कुछ बदल गया है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)