Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुलभूषण जाधव मामले को ICJ में ले जाकर भारत ने बहुत बड़ी गलती की: मार्कंडेय काटजू

कुलभूषण जाधव मामले को ICJ में ले जाकर भारत ने बहुत बड़ी गलती की: मार्कंडेय काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कुलभूषण जाधव मामले पर अंतराष्ट्रीय कोर्ट का रूख करने के भारत के कदम को गलत बताया है. फेसबुक के जरिए इस मामले पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले के खिलाफ अंतराष्ट्रीय कोर्ट नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह भारत ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को लेकर भी अंतराष्ट्रीय कोर्ट जाने का मौका दे दिया है.

Advertisement
  • May 20, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कुलभूषण जाधव मामले पर अंतराष्ट्रीय कोर्ट का रूख करने के भारत के कदम को गलत बताया है. फेसबुक के जरिए इस मामले पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले के खिलाफ अंतराष्ट्रीय कोर्ट नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह भारत ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को लेकर भी अंतराष्ट्रीय कोर्ट जाने का मौका दे दिया है. 
 
 
उन्होंने कहा ‘ पाकिस्तान ये देखकर बहुत खुश होगा कि हम एक व्यक्तिगत मुद्दे को लेकर अंतराष्ट्रीय कोर्ट चले गए. अब वो तमाम विवादित मुद्दे जिनमें कश्मीर भी शामि है, उन्हें अंतराष्ट्रीय कोर्ट में लेकर जाएगा जिसका हम हमेशा से विरोध करते आए हैं. 
 
गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिली फांसी की सजा के खिलाफ भारत सरकार ने अंतराष्ट्रीय कोर्ट का रूख किया था जिसका फैसला भी भारत के पक्ष में ही आया था. 
 

Tags

Advertisement