सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कुलभूषण जाधव मामले पर अंतराष्ट्रीय कोर्ट का रूख करने के भारत के कदम को गलत बताया है. फेसबुक के जरिए इस मामले पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले के खिलाफ अंतराष्ट्रीय कोर्ट नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह भारत ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को लेकर भी अंतराष्ट्रीय कोर्ट जाने का मौका दे दिया है.