Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उतर गया है पाकिस्तान को मारने वाला ‘बिच्छू’ !

हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उतर गया है पाकिस्तान को मारने वाला ‘बिच्छू’ !

हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उतर गया है पाकिस्तान को मारने वाला बिच्छू. एक ऐसा जहरीला बिच्छू जिसकी काटे का कोई इलाज नहीं.

Advertisement
  • May 18, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उतर गया है पाकिस्तान को मारने वाला बिच्छू. एक ऐसा जहरीला बिच्छू जिसकी काटे का कोई इलाज नहीं. ये बिच्छू अब पाकिस्तान और चीन को ऐसा डंक मारेगा कि उनकी टेढ़ी चाल सीधी हो जाएगी.
 
पाकिस्तान और चीन की तबाही का सामान भारत पहुंच चुका है. अब सिर्फ पचास सेकंड में बॉर्डर पर चीन और पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा कि उनके होश उड़ जाएंगे. अब हिन्दुस्तान के पास वो हथियार है जिसकी गूंज से चीन और पाकिस्तान दोनों दहल रहे हैं.
 
ये अमेरिका की सुपर पावर गन है. एम-777 होवित्जर तोप. अमेरिकी की शक्तिशाली तोप अब हिंदुस्तान के सरज़मी पर उतर चुकी है. किसी बिच्छू की तरह दिखने वाली होवित्जर तोप दिल्ली के इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल पर कितने शान से खड़ी है. एक नहीं दो दो होवित्जर तोप. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement