Advertisement

रिहायशी इलाके में भालू का आतंक और उसके बाद जो हुआ…

राजस्थान के सवाई माधोपुर इलाके में दिखा भालू का आतंक दिखा. रिहायशी बस्ती में भालू के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

Advertisement
  • May 18, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजस्थान के सवाई माधोपुर इलाके में दिखा भालू का आतंक दिखा. रिहायशी बस्ती में भालू के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. जंगल से आए एक भालू ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. जिसके बाद लोग आगे-आगे और भालू पीछे-पीछे का मंजर ही दिखाई दिया.
 
इंसान तेजी से भाग रहा है और उसके ठीक पीछे दौड़ रहा है भालू. आइंसानों की बस्ती में भालू सिर्फ आया ही नहीं बल्कि हमला भी किया. झपकते ही भालू ने एक शख्स पर झपट्टा मारा. भालू का हमला इतना जोरदार था कि शख्स औंधे मुंह जमीन पर गिर गया. इसके बाद भालू उसके ऊपर. जैसे ही लोगों ने ये सब देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. एक शख्स डंडा लेकर ही भालू की तरफ दौड़ पड़ा.
 
लेकिन हमला करने के बाद भालू कहां गया. लोगों का हुजूम देख भालू के तेवर बदल गए. वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा. भालू कभी नाले में छिपता तो कभी मकान की दीवार का सहारा लेता और तभी अचानक ये हुआ कुछ ऐसा.. जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement