नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से मिली बड़ी राहत के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत इस फैसले से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि जाधव को इंसाफ दिलाने के लिए ये पहला कदम है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मानवाधिकारों का हनन किया है.
उन्होंने कहा- ये सब के लिए राहत की बात है, इसका मतलब है कि इंटरनेशनल कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था और आज फिर दोहराया है कि जाधव को बचाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में जाधव को बचाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी.
कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ये फैसला एक दम साफ है, कोई किन्तु परंतु नहीं है, जब तक अंतिम फैसला नहीं आ जाता उन्हें फांसी नहीं दी जा सकती है. ये फैसला पहला जरुरी कदम है जो पाकिस्तान ने जाधव के अधिकार का हनन किया उसे सही करने के लिए किया गया है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल बागले ने कहा कि- कोर्ट के आदेश में साफ साफ लिखा हुआ है अंतराष्ट्रीय कानून के हिसाब से ये फैसला मानने के लिए सब बाध्य हैं.
दरअसल पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि वो अंतराष्ट्रीय कोर्ट का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं है.