Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुलभूषण केस में ICJ के फैसले पर पीएम ने जताई संतुष्टि, विदेश मंत्री समेत पूरी टीम को दी बधाई

कुलभूषण केस में ICJ के फैसले पर पीएम ने जताई संतुष्टि, विदेश मंत्री समेत पूरी टीम को दी बधाई

कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की ओर से फांसी की सजा पर रोक लगाने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है

Advertisement
  • May 18, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की ओर से फांसी की सजा पर रोक लगाने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. फैसले के बाद पीएम मोदी ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यों की सरहाना करते हुए कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि व्यक्त की है. पीएम ने इस सफलता का श्रेय ICJ में भारत के वकील हरीश साल्वे के साथ पूरी टीम को दिया है. 
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ICJ द्वारा कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक का फैसला पूरे देश के लिए राहत भरा है. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार काम किया है. पीएम मोदी की अगुआई वाली सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.
 
सुषमा ने भी फैसले पर जताई खुशी
कुलभूषण को बचाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का प्रयास सफल रहा. आईसीजी के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला देश के नागरिकों के लिए राहत भरा फैसला है.
 
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में आईसीजे में भारत के वकील हरिश साल्वे का आभार व्यक्त की. जबकि अपने तीसरे ट्वीट ने सुषमा स्वराज ने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार में हम कुलभूषण जाधव को इंसाफ दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. 

Tags

Advertisement