नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले को पाकिस्तान ने मानने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट पहले भी तीन बार इस तरह के फैसले दे चुका है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले भी तीन बार इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस इस तरह के फैसले दे चुका है और हम उस फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है जो सैंकड़ों बेकसूर पाकिस्तानियों की मौत की वजह है. पाक मंत्रालय ने ये भी की कहा कि भारत कुलभूषण जाधव का मामला मानवीय संवेदना के जरिए उठाकर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहता है.