Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बोफोर्स के करीब 30 साल बाद सेना के बेड़े में शामिल होगी हॉवित्‍जर्स तोप

बोफोर्स के करीब 30 साल बाद सेना के बेड़े में शामिल होगी हॉवित्‍जर्स तोप

भारतीय सेना के बेड़े में जल्द ही हॉवित्‍जर्स अल्ट्रा लाइट एम-777 तोप शामिल होने जा रही है. ये तोप अमेरिका के फॉरन मिलिट्री सेल प्रोग्राम के तहत इंपोट की जा रही है. भारत सरकार ने कुल 145 तोप का ऑर्डर दिया है जिनमें से दो शुक्रवार को भारत के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बाकी बची हुई तोप भी अगले 5 से 6 महीने के भीतर भारत आ जाएगी.

Advertisement
  • May 18, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय सेना के बेड़े में जल्द ही हॉवित्‍जर्स अल्ट्रा लाइट एम-777 तोप शामिल होने जा रही है. ये तोप अमेरिका के फॉरन मिलिट्री सेल प्रोग्राम के तहत इंपोट की जा रही है. भारत सरकार ने कुल 145 तोप का ऑर्डर दिया है जिनमें से दो शुक्रवार को भारत के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बाकी बची हुई तोप भी अगले 5 से 6 महीने के भीतर भारत आ जाएगी.
 
इसी कड़ी में अमेरिका सिर्फ 25 तोप भारत बनाकर भेजेगा, बाकी 120 तोप सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार की देखरेख में महेंद्रा डिफेंस में तैयार किया जाएगी. 
 
गौरतलब है कि सरकार ने नवंबर में अमेरिका के साथ इन तोपों के लिए 4700 करोड़ रूपये की डील की थी. आपको बता दें कि बोफोर्स के बाद पहली बार सरकार खरीदने जा रही है.  
 
 

Tags

Advertisement