तीन तलाक पर SC में आज भी जारी रहेगी सुनवाई, कोर्ट ले सकता है अहम फैसला

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक मामले पर लगातार छठे दिन यानी आज भी सुनवाई जारी रहेगी. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला ले सकता है. कोर्ट इस मामले पर आज फैसला सुना सकता है या सुरक्षित रख सकता है.

Advertisement
तीन तलाक पर SC में आज भी जारी रहेगी सुनवाई, कोर्ट ले सकता है अहम फैसला

Admin

  • May 18, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक मामले पर लगातार छठे दिन यानी आज भी सुनवाई जारी रहेगी. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला ले सकता है. कोर्ट इस मामले पर आज फैसला सुना सकता है या सुरक्षित रख सकता है.
 
तीन तलाक मामले पर केंद्र ने कोर्ट में दलील दी थी कि यह इस्लाम का मौलिक हिस्सा नहीं है. इस मुद्दे पर बुधवार यानी सुनवाई के पांचवे दिन कोर्ट ने उलेमा-ए-हिंद से पूछा था कि अगर संस्था और साहित्य कहता है कि तीन तलाक बुरा और पाप है तो आप कैसे कह सकते हैं कि ये धर्म के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक बेंच इस महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई कर रही है.
 
तीन तलाक पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से पूछा कि क्या ‘निकाहनामा’ में महिला को तीन तलाक के लिए ‘ना’ कहने का विकल्प दिया जा सकता है ? बोर्ड ने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे. बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि तीन तलाक की प्रथा खत्म होने की कगार पर है. इसमें दखल की कोशिश का नकारात्मक असर हो सकता है.
 
 
इससे पहले चौथे दिन की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मुस्लिम महिलाओं को भी पुरुषों से तीन तलाक बोलने का अधिकार है.  

Tags

Advertisement