नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर सरहद पार से भीषण गोलीबारी की है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सौ से भी ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं. इनमें से कई रॉकेट बॉर्डर से सटे रिहाइशी इलाकों में गिरे हैं.
इनको लेकर गांववालों का कहना है पिछले साठ सालों में उन्होंने इतनी ज्यादा बमबारी नहीं देखी. करीब तीन घंटे तक पाकिस्तान से लगातार बॉम्बिंग होती रही. सरहद पार से हो रही नापाक फायरिंग का सच दिखाने के लिए इंडिया न्यूज की टीम जब बॉर्डर पर पहुंची तो पाकिस्तान के कान खड़े हो गए.
इंडिया न्यूज संवाददाता पुलकित नागर पाकिस्तान की पोस्ट से महज कुछ सौ मीटर के फासले पर थे. डर था कि कहीं बंकर में छिपे पाकिस्तानी रेंजर्स अचानक फायरिंग न शुरू कर दें. इसलिए वो बेहद संभल कर रिपोर्टिंग कर रहे थे. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान सरहद पार से लगातार फायरिंग कर रहा है मोर्टार से गोले दाग रहा है. बॉर्डर पर बसे गांवों को निशाना बना रहा है.
जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाकों में पाकिस्तानी गोलाबारी से कितना जबर्दस्त नुकसान हुआ है, कैसे घाटी में रहने वाले लोग दिन-रात दहशत के साये में जी रहे हैं. इतने खतरनाक हालात में भी इंडिया न्यूज की टीम जान हथेली पर लेकर बॉर्डर से पल पल की खबर पहुंचा रही है.
वीडियो में देखें पूरा शो…