Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या 58 दिन में सीएम योगी गुंडागर्दी पर लगाम नहीं लगा पाए हैं ?

क्या 58 दिन में सीएम योगी गुंडागर्दी पर लगाम नहीं लगा पाए हैं ?

क्या योगीराज में भी यूपी के गुंडे बेखौफ हैं ? क्या 58 दिन में सीएम योगी गुंडागर्दी पर लगाम नहीं कस पाए हैं ?

Advertisement
  • May 17, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्या योगीराज में भी यूपी के गुंडे बेखौफ हैं ? क्या 58 दिन में सीएम योगी गुंडागर्दी पर लगाम नहीं कस पाए हैं ? मथुराकांड की ग्राउंड रिपोर्ट से सुलगते यूपी का पूरा सच सामने आ गया है
 
मथुरा में डबल मर्डर और 4 करोड़ की लूट के बाद पूरा शहर सड़कों पर उतर आया है. कारोबारियों ने बाजार बंद कर दिया है. लोग खौफ में हैं और पीड़ित परिवार योगी सरकार से जवाब मांग रहा है. मथुरा में सरेशाम सर्राफा कारोबारी की हत्या हुई. दुकान में घुसकर बदमाशों ने डबल मर्डर को अंजाम दिया. ज्वैलरी की दुकान से 4 करोड़ का सोना लूट ले गए. सर्राफा कारोबारी विकास अग्रवाल के घर यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह पहुंचे तो घरवालों का कलेजा फूट पड़ा
 
सोमवार रात 8 बजकर 21 मिनट पर 6 बदमाशों ने मथुरा के होलीगेट इलाके में मयंक अग्रवाल की ज्वैलरी की दुकान पर धावा बोला. गेट खोलते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. मयंक जैन उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल और दूसरे व्यापारी मेघ अग्रवाल को गोली मार दी. विकास और मेघ अग्रवाल की मौत हो गई. डबल मर्डर के बाद बेखौफ बदमाश 4 करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए.
 
परिवार का कहना है कि वारदात के बाद पुलिस को कई बार फोन किया. लेकिन ढाई घंटे तक वर्दीवालों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. सीसीटीवी की तस्वीरें बताती हैं कि डबल मर्डर और लूटकांड करने वाले बदमाश कितने बेखौफ थे. गोली लगने के बाद वो कारोबारियों को पीटते रहे. सरेशाम गोलियां चलाते रहे. मारपीट करते रहे और लूटपाट करते रहे.
 
वीडियो में देखें पूरा शो….

Tags

Advertisement