Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साफ-सफाई सर्वे में देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन दरभंगा

साफ-सफाई सर्वे में देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन दरभंगा

रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई को लेकर किए सर्वे की रिपोर्ट आ गई है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस साल का सर्वे रिपोर्ट लांच किया जिसे क्वालिटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने तैयार किया है. इस सर्वे में 407 ए वन कैटेगिरी और ए कैटेगिरी रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया है.

Advertisement
  • May 17, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई को लेकर किए सर्वे की रिपोर्ट आ गई है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस साल का सर्वे रिपोर्ट लांच किया जिसे क्वालिटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने तैयार किया है. इस सर्वे में 407 ए वन कैटेगिरी और ए कैटेगिरी रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया है. 
 
सफाई के मामले में ए वन कैटेगरी के टॉप 10 रैंकिंग वाले रेलवे स्टेशनों में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के संसदीय राज्य का विशाखापत्तन रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है जबकि सिकन्दराबाद दूसरे नंबर पर, तीसरे पर जम्मू तवी, चौथे पर आनंद विहार और पांचवें नंबर पर बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रेलवे स्टेशन 14वें नंबर पर है.
 
इस सूची में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 39वें नंबर पर है जबकि दिल्ली जंक्शन 24वें पायदान पर है. हालांकि साल 2016 की तुलना में पुरानी दिल्ली 41स्थान छलाँग लगाकर ऊपर 24वें नंबर पर आया है. मुगलसराय 55 पायदान छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर और वाराणसी 49 पायदान छलांग लगाते हुए अपनी स्थिति बेहतर की है.
 
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे स्वच्छता को लेकर काफी सजग हैं. उन्होंने MCD से अपील हैं कि वो भी साफ सफाई में रेलवे का सहयोग करे. उन्होंने ये भी कहा कि पटरियों के किनारे अतिक्रमण एक अहम समस्या है. इस दौरान रेल मंत्री ने स्वच्छ रेल पोर्टल को भी लांच किया. इसके अलावा रेल मंत्री ने 200 रेल गाड़ियों की स्वच्छता को लेकर भी सर्वे कराने का फैसला लिया है. 
 
 
वहीं कैटेगरी ए के रेलवे स्टेशनों में ब्यास रेलवे स्टेशन पहले पायदान पर है वहीं पिछले साल की तुलना में 283 पायदान छलांग लगाते हुए खम्माम रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर है. मध्य प्रदेश का दामोह रेलवे स्टेशन नौंवे पायदान पर है जबकि गुजरात का भुज दसवें नंबर पर है.
 
ए वन कैटेगिरी में सबसे गंदा स्टेशन दरभंगा है और वहीं ए कैटेगरी में सबसे गन्दा या सबसे नीचे जोगबनी है स्वच्छता को लेकर रेलवे जोन के मुताबिक बात करें तो सबसे साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन पहले पायदान पर जबकि नॉर्दन रेलवे 14वें पायदान पर है. सबसे गंदा या सबसे नीचे ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन है जिसे 16वें नंबर पर रखा गया है.
 
 
इस पूरे मामले पर रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना का ये भी दावा किया है कि भविष्य में इस रिपोर्ट को आधार बनाकर साफ सफाई में फिसड्डी साबित होने वाले रेलवे जोन के अधिकारियों के खिलाफ करवाई भी की जाएगी.
 

Tags

Advertisement