तिरुमाला: रैंसमवेयर हमले की चपेट में तिरुपति बालाजी का मंदिर भी आ गया है. मंदिर प्रबंधन समिति के 10 कंप्यूटर रैंसमवेयर अटैक की चपेट में आ चुके हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन ने अपने 20 और कंप्यूटर को बंद कर दिया है.
मंदिर प्रबंधन के अधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा- हां हमारे कुछ सिस्टम प्रभावित हुए हैं. उनके जरिए हम टिकट काटते थे और श्रद्धांलुओं से जुड़ी जानकारियां इनमें थीं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस वजह से प्रबंधन का कोई काम नहीं रूका है और ना ही इस वजह से श्रद्धालुों को किसी प्रकार कि दिक्कत हो रही है.
मंदिर प्रबंधन का तकनीकी विभाग टीसीएस के साथ मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो भी कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं उनका ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना था.