Advertisement

सलाखें : अब शत्रुओं का संहार करेगा ‘स्पाइडर’ !

पाकिस्तान नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. सरहद से घुसपैठ की लगातार साजिशें रची जा रही हैं. ऐसे में हिंदुस्तान ने वो ताकत हासिल कर ली है, जिसके दम पर पाकिस्तान की साजिश को सरहद पर ही नस्तेनाबूद किया जा सकता है. जी हां, सरहद की हिफाजत में अब स्पाइडर तैनात होगा, जो दुश्मन को देखते ही तबाह कर देगा.

Advertisement
  • May 17, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. सरहद से घुसपैठ की लगातार साजिशें रची जा रही हैं. ऐसे में हिंदुस्तान ने वो ताकत हासिल कर ली है, जिसके दम पर पाकिस्तान की साजिश को सरहद पर ही नस्तेनाबूद किया जा सकता है. जी हां, सरहद की हिफाजत में अब स्पाइडर तैनात होगा, जो दुश्मन को देखते ही तबाह कर देगा.
 
हिंदुस्तान की सरहद पर अब एक ऐसा योद्धा तैनात होने वाला है जो अपनी जगह पर खड़े-खड़े दुश्मन की साजिश को नाकाम कर देगा और दुश्मन पर आफत बनकर टूटेगा. सरहद पर आतंकियों की घुसपैठ भी अब बीते दिनों की बात हो जायेगी, क्योंकि जैसे ही कोई आतंकी घुसपैठ की कोशिश करेगा. उसे मिनट से पहले ढेर कर दिया जायेगा.
 
बॉर्डर पार के दुश्मनों से निपटने में इजरायल का कोई जवाब नहीं. उसने अपनी सरहद को स्पाइडर मिसाइल सिस्टम से इस तरह लैस कर रखा है कि दुश्मन का हर वार बेकार हो जाता है. यही वजह है कि अब हिंदुस्तान की सरहद को भी स्पाइडर सिस्टम से लैस किया जा रहा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement