Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़: CRPF का दावा, बीजापुर में मार गिराए 15 से ज्यादा नक्सली

छत्तीसगढ़: CRPF का दावा, बीजापुर में मार गिराए 15 से ज्यादा नक्सली

सीआरपीएफ ने दावा किया है कि 25 अप्रैल को हुए सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया गया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने करीब 20 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही साथ मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और 2 जवान के घायल होने की खबर है.

Advertisement
  • May 17, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजापुर : सीआरपीएफ ने दावा किया है कि 25 अप्रैल को हुए सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया गया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने करीब 20 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही साथ मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और 2 जवान के घायल होने की खबर है.
 
ये ऑपरेशन बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर अति घोर नक्सल इलाके में हुआ है. सुरक्षाबलों के मुताबिक एनकाउंटर 3 दिन तक चला. नक्सलियों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में कोबरा टीम, STF और छत्तीसगढ़ पुलिस शामिल थी. 
 
हालांकि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का कोई शव नहीं मिला है. इस पर सुरक्षाबलों का दावा है कि नक्सलियों के शव उनके साथी लेकर भाग गए. 3 दिन तक चले इस अभियान में करीब 350 सुरक्षाकर्मी शामिल थे.100 से 150 नक्सलियों को घेरा गया था, जिसमें करीब 20 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.
 
सीआरपीएफ के आईजी देवेन्द्र चौहान ने बताया कि रविवार से मंगलवार तक लगातार तीन दिन माओवादियों से भिड़ंत हुई. उनके मुताबिक पहली बार यह देखा गया कि माओवादी कोबरा की वर्दी में थे, आमतौर पर नक्सली काली ड्रेस पहनते हैं.  
 

Tags

Advertisement