श्रीनगर : बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिक्रूटमेंट परीक्षा को टॉप करने वाले कश्मीरी युवक नबील अहमद वानी को आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है. नबील ने सरकार को चिट्ठी लिखकर बताया कि उसे और उसकी बहन को आतंकी धमकियां भेज रहे हैं. नबील ने बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क) एग्जाम में पिछले साल टॉप किया था. नबील फिलहाल BSF ट्रेनिंग एकेडमी टनकपुर (ग्वालियर) में हैं.
नबील ने कहा कि मैं उन सभी कश्मीरियों के लिए परेशान हूं, जो आर्मी या पैरामिलिट्री फोर्सेस में काम कर रहे हैं. हम सभी तमाम विरोधों के बावजूद आर्मी ज्वाइन करते हैं और अब कश्मीर अफसरों को मारने का चलन हो गया है. ऐसे सभी कश्मीरियों के सिर पर तलवार लटकी है. ये बहुत परेशान करने वाली चीज है.
वानी ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जवानों को छुट्टी पर जाने के समय अपने हथियार साथ ले जाने की अनुमति दी जाए. खासतौर पर आतंकवाद प्रभावित इलाकों में रहने वालों के लिए. उन्होंने कहा कि वह अगले दो महीने में अपने रिश्तेदार की शादी के लिए घर जाएंगे. वानी ने कहा कि लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या के बाद मैं अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ हूं. मेरी मां जम्मू में अकेली रहती है और मेरी बहन चंडीगढ़ में. मैं परेशान हूं. खासतौर से तब, जब आतंकवादी हमारे परिवारों को निशाना बना रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में आतंकियों ने कश्मीर में उमर फैयाज नाम के युवा सैन्य अधिकारी की हत्या कर दी थी. फैयाज शादी समारोह में गए थे, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया था. कश्मीर में आतंकी युवाओं द्वारा भारत की ओर जुड़ने खासकर सेना से जुड़ाव को लेकर हमेशा धमकियां देते रहे हैं.