योगी सरकार के बाद भी यूपी में कानून-व्यवस्था बदलहाल क्यों ?

जवाब तो देना होगा में आज सीधा सवाल ये कि यूपी में निज़ाम बदला लेकिन कानून व्यवस्था की हालत कब बदलेगी.योगी जी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी 19 मार्च को संभाली तो यूपी को बदलने का संकल्प लिया था.

Advertisement
योगी सरकार के बाद भी यूपी में कानून-व्यवस्था बदलहाल क्यों ?

Admin

  • May 16, 2017 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सीधा सवाल ये कि यूपी में निज़ाम बदला लेकिन कानून व्यवस्था की हालत कब बदलेगी.योगी जी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी 19 मार्च को संभाली तो यूपी को बदलने का संकल्प लिया था.
 
उसके बाद के अपने कई बयानों में जिक्र किया कि यूपी की सूरत बदलने में वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और यूपी को बदलने के लिए कई अधिकारियों के तबादले भी कर दिए लेकिन ज़मीनी हकीकत सवाल पूछ रही है कि योगी जी के संकल्प और उनके अधिकारियों के काम में फर्क क्यों दिख रहा है.
 
मथुरा में कल सरेशाम दो ज्वेलर्स की हत्या हाल के दिनों की कोई पहली घटना नहीं है जो इस सवाल को हवा दे रही हो. मर्डर, रेप, जातिय हिंसा है सब हुए हैं बीते कुछ वक्त में सहारनपुर तो लगातार सुलग रहा है. कुछ तस्वीरें दिखाते हैं आपको जो बताएंगीं कि हम क्यों पूछ रहे हैं कि है योगी का राज तो अपराधियों पर कब गिरेगी गाज ?
 
बता दें कि कल रात आठ बजे मथुरा में 2 ज्वेलर्स की हत्या, 4 करोड़ की लूट लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीते बीस दिन में सहारनपुर तीसरी बार हिंसा का शिकार हुआ है. गोरखपुर में घी के बड़े कारोबारी चंद्रप्रकाश टिबड़ेवाल की हत्या, 10 लाख की लूट. जलौन में आठ लोगों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया.

Tags

Advertisement