नई दिल्ली: दुनियाभर के 76 देशों के करीब 45 हजार कंप्यूटर पर साइबर हमला हुआ है. कई देशों के महत्वपूर्ण संस्थानों के कंप्यूटर इसकी जद में हैं. दुनियाभर की टेकनिकल एजेंसियां इस अटैक से बचने की दिन रात कोशिश कर रही है लेकिन इससे बचने का तोड़ अभी तक नहीं निकाला जा सका है.
रैंसमवेयर साइबर अटैक से भारत भी अछूता नहीं है. भारत में कई कई संस्थानों के सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ है. फिलहाल इसका तोड़ निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन आप कुछ छोटी-छोटी और बेहद जरूरी सावधानियां बरतकर अपने सिस्टम को इस हमले से बचा सकते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम पर ध्यान दें
दरअसल होता ये है कि एक बार विंडो डालने के बाद हम अक्सर उसे अपडेट करना भूल जाते हैं या लापरवाही बरतते हैं क्योंकि हमारा सिस्टम पूरी तरह ठीक-ठाक चल रहा होता है, ऐसे में हम ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की जहमत नहीं उठाते और इसी का फायदा उठाकर हैकर आपके कंप्यूटर पर कब्जा कर लेते हैं, इसलिए अपने सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द से जल्द अपडेट करें.
क्लाउड स्टोरेज
आपके सिस्टम में कई महत्वपूर्ण फाइलें होती हैं जैसे आपके कॉलेज की पुरानी तस्वीरें, कुछ यादगार वीडियो या बहुत सी जरूरी काम की फाइलें जिन्हें आप किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते हैं. इन फाइलों और आपकी जरूरी चीजों को आप इंटरनेट से जुड़े किसी सर्वर में रख सकते हैं. इंटरनेट पर कई जगह फ्री और कई जगह पेड क्लाउड स्टोरेज का विकल्प है. इस तरह आप अपने काम की चीजों को संभालकर रख सकते हैं और निश्चिंत रह सकते हैं.
जरूरी फाइलों का बैकअप रखें
कंप्यूटर या लैपटॉप में पर्याप्त स्पेस होता है इसलिए हमें कभी एक्टर्नल हार्ड डिस्क लेने की जरूरत नहीं होती, लेकिन आपको एक्टर्नल हार्ड डिस्क जरूर रखनी चाहिए. उस हार्ड डिस्क में आप उन सभी फाइलों और जरूरी चीजों की कॉपी रख सकते हैं. यदि कभी आपके सिस्टम पर साइबर अटैक होता है तो आपको बैकअप के रूप में ये सारी चीजें उस हार्ड डिस्क से मिल जाएगी और आपके डाटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
एंटी वायरस
इन दिनों इंटरनेट पर कई फ्री और कई पेड एंटी वायरस के विक्लप मौजूद हैं. साइबर अटैक के समय एंटी वायरस को रोक सकता है ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये उसकी बचाव की क्षमता और वायरस की ताकत पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आपको चाहिए कि आप अपने सिस्टम में एंटी वायरस जरूर डालकर रखें.
स्पैम वाली वेबसाइट को खोलने से बचें
जब भी आप किसी वेबसाइट को खोलें तो ध्यान रखें कि वो वेबसाइट सही हो यानी वो किसी स्पैम से ना जुड़ी हुई हो. ऐसे में आपके कंप्यूटर में अगर एंटी वायरस है तो वो तुरंत आपको उस वेबसाइट पर जाने से रोकेगा या बताएगा कि यहां जाना रिस्की हो सकता है. ऐसे में उस सूचना को इग्नोर ना करें और तुरंत उस पेज से हट जाएं.