Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सब इंस्पेक्टर के बेटे समेत 2 गिरफ्तार

चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सब इंस्पेक्टर के बेटे समेत 2 गिरफ्तार

देश में रेप, गैंगरेप जैसी वारदात तेजी से बढ़ती जा रही हैं, निर्भया कांड के दोषियों को सजा मिलने के बाद भी दरिंदों की मानसिकता में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, हाल ही में एक चलती कार में रात भर एक छात्रा से दरिंदगी की गई है.

Advertisement
  • May 16, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : देश में रेप, गैंगरेप जैसी वारदात तेजी से बढ़ती जा रही हैं, निर्भया कांड के दोषियों को सजा मिलने के बाद भी दरिंदों की मानसिकता में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, हाल ही में एक चलती कार में रात भर एक छात्रा से दरिंदगी की गई है.
 
ये मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गाजीपुर इलाके का है. पीड़ित छात्रा इंदिरानगर की निवासी है और उसके पिता पेश से एक कारोबारी हैं. पीड़ित लड़की की मुलाकात कुछ महीनों पहले स्कूल आते-जाते वक्त एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने वाले अजीत से हुई थी और फिर दोनों अक्सर मिलने लगे.
 
पुलिस ने जब पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया की अजीत अपने दोस्त मुकेश और शशांक के साथ एक सफारी कार में मिलने के लिए आता था. बीते शनिवार की रात जब पीड़िता घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिली लेकिन सुबह वह जब घर पहुंची तो पीड़िता को देख सभी के होश उड़ गए.
 
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मुझे कार में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने एक-एक कर मेरे साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह मुझे घर के बाहर फेंककर वहां से फरार हो गए.
 

Tags

Advertisement