नई दिल्ली : आप भी अगर इस साल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(IGNOU) में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है.
जुलाई से शुरू होने वाले डिस्टेंस प्रोग्राम शैक्षिक सत्र के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(IGNOU) में एडमिशन शुरू हो गए हैं. 173 कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. इग्नू में विभिन्न विषयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर एडमिशन लिया जा सकता है.
इस विश्वविद्यालय में साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमेनिटीज, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंस, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, एजुकेशन, सोशल वर्क, टूरिज्म लॉ, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, इंटर एंड ट्रांस डिस्पिलनरी स्ट्डीज, ट्रांसलेशन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज, फॉरेन लैंग्वेंज, जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्ट्डीज व वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग जैसे कोर्स कराए जाते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
1) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
2) नवीनतम (Latest) फोटो को अपलोड करें ( अधिकतम साइज 100KB).
3) नवीनतम (Latest) साइन को अपलोड करें ( अधिकतम साइज 100KB).
4) ऐज प्रूफ (Age Proof) के दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें.
5) प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें (अधिकतम साइज 400 KB).
6) अनुभव प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) के दस्तावेज को स्कैन करे अपलोड करे (अधिकतम साइज 400 KB)
7) वर्ग प्रमाण पत्र के दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड़ करें (अधिकतम साइज 400 KB).
8) बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि गरीबी रेखा से नीचे) के दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड़ करें (अधिकतम साइज 400 KB).