नई दिल्ली : देश की राजनीति में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में बातचीत के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. इस बैठक के लिए ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि विपक्षी दलों में संयुक्त उम्मीदवार के तौर गोपाल कृष्ण गांधी, मीरा कुमार, शरद पवार, शरद यादव और मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि आज की बैठक में ममता बनर्जी, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन दे सकती हैं.
दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में ममता ने कहा कि पार्टी व राज्य हित से ज्यादा देश हित हमेशा से उनकी प्राथमिकता में रहा है. देश की बेहतरी के लिए जब भी कोई विचार या सुझाव सामने आता है तो उसे लेकर उनका रुख हमेशा सकारात्मक रहता है.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे पहले सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम नेता सीताराम येचूरी और जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक कर चुकी हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी को दूसरी बार राष्ट्रपति बनाने की बात कही.