Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुश्किलें! आज कपिल मिश्रा CBI-CBDT में दर्ज कराएंगे केस

बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुश्किलें! आज कपिल मिश्रा CBI-CBDT में दर्ज कराएंगे केस

पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ पांच दिन से चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को खत्म कर दी. आज वह केजरीवाल और आप के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जाएंगे.

Advertisement
  • May 16, 2017 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ पांच दिन से चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को खत्म कर दी. आज वह केजरीवाल और आप के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जाएंगे. 
 
आज सुबह 11 बजे वह हवाला, काला धन, मनी लांडरिंग और फर्जी कंपनियां बनाने की शिकायत लेकर केजरीवाल के खिलाफ मैं सीबीआई और सीबीडीटी के पास जाएंगे.कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘झूठ पर खड़ी बुनियाद ढह चुकी है. इसीलिए झूठ फैलाने वाले अपने-अपने घरों में छिप गए हैं. काला धन इकट्ठा करने वाले लोग सच्चाई की गुहार समझ नहीं सकते.’
 
कुछ ही मिनटों पहले उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं केजरीवाल, कभी विधायक, कभी पत्नी को आगे कर मुझसे सारे detail चाहते है. उनका खेल पुराना है’ 
 
आज दो घंटे पहले किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा आज समय के पहिये का एक चक्र पूरा हुआ, अरविंद केजरीवाल क्या करने आये थे और क्या क्या करते पकड़े गए. देश से धोखा करने से पहले एक बार सोच लेते.
 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि जब तक मैं तरल पदार्थ लेना शुरू नहीं करता, तब तक डॉक्टर्स मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे सीबीआई और सीबीडीटी जाना है इसी कारण मैंने तकल पदार्थ लेना शुरू किया है.
 
गौरतलब है कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर चंदे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा मांगा था, इसके बाद वह बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. 
 
 

 

Tags

Advertisement